पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र धाता (फतेहपुर) गोकशी की सूचना पर धाता थाने के कल्याणपुर कचरौली गांव की घे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 10:58 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, तीन गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, धाता (फतेहपुर): गोकशी की सूचना पर धाता थाने के कल्याणपुर कचरौली गांव के जंगल में घेराबंदी करने पहुंची पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

कल्याणपुर कचरौली गांव से सटे जंगल में सोमवार देर रात अन्ना गोवंश को पकड़कर उन्हें मारने की सूचना पुलिस को मिली। इसी दौरान एक फरार वांछित की तलाश में असोथर थाना पुलिस भी आ गई। दोनों थाने की फोर्स व जिले की स्वाट टीम ने जंगल की घेराबंदी कर ली। पुलिस देख गोकशी करने वाले बदमाशों ने फायर झोंक दिए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग की। मुठभेड़ में जिले खागा कोतवाली अंतर्गत पचीसा मजरा खैरई निवासी जावेद नट के पैर में गोली लग गई। साथी के घायल होने पर दो बदमाश शानू व शमीम निवासी पचीसा मजरा खैरई भागे। पुलिस कर्मियों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में कांबिंग करके गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाला लकड़ी का गुटखा, रस्सी, एक बाइक समेत अन्य सामाग्री बरामद की। घायल बदमाश के पास से 12 बोर का एक तमंचा व कारतूस मिला। उसके साथी शमीम के पास से 315 बोर तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। आरोपितों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया, जबकि जावेद को अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया जा रहा है। सीओ गयादत्त मिश्र ने बताया कि जावेद नट शातिर अपराधी है। उसपर खागा कोतवाली, धाता, असोथर, खखरेरू थानों के साथ ही कौशांबी जिले समेत अन्य जगहों पर लूट, चोरी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, गोकशी आदि की धाराओं में करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था। वहीं, शमीम पर खागा में डकैती व शानू पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मुकदमा दर्ज है। एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुठभेड़ में शामिल धाता प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय, असोथर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र, एसआइ तेजबहादुर यादव, विंध्यवासिनी तिवारी के साथ 13 पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपये नकद इनाम दिया है।

chat bot
आपका साथी