एनपीएस नहीं स्वीकार, पुरानी पेंशन दे सरकार

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुरानी पेंशन सहित अन्य 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी व शि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:56 PM (IST)
एनपीएस नहीं स्वीकार, पुरानी पेंशन दे सरकार
एनपीएस नहीं स्वीकार, पुरानी पेंशन दे सरकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुरानी पेंशन सहित अन्य 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी व शिक्षकों ने आवाज बुलंद की। नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में धरना देने पहुंचे शिक्षक-कर्मचारियों में गजब का जोश देखने को मिला। कहा कि जब तक हमारी जायज मांगें नहीं पूरी होंगी, चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वाधान में संयोजक विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस दौरान पैदल मार्च करते हुए यह लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर इन लोगों ने पेंशन बहाली की मांग किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। इन लोगों ने कहा की राज्य में लगभग 30 लाख कर्मचारी, शिक्षक व राज्य सेवा के सभी अधिकारी एवं पेंशनर्स एक अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों तथा अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने तथा प्रदेश के कार्मिक संगठनों की लंबित समस्याओं के संबंध में अपना चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं। इसमें सात जुलाई 2020 को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश नाम से मंच का गठन करके 5 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर ज्ञापन प्रेषित किया गया। साथ ही कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों द्वारा जिले में धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 30 नवंबर को राज्य स्तरीय विशाल रैली लखनऊ में किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला महासचिव सरफराज हुसैन, विजय त्रिपाठी, अनुराग मिश्र, बलराम सिंह, भीमसेन, धीरेंद्र सिंह सेंगर, दिग्विजय सिंह, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार, बृजगोपाल दुबे, विष्णु कुमार वर्मा, श्याम प्रकाश तिवारी, आलोक शुक्ला, प्रशांत पांडेय, लवकुश सिंह यादव, अनुपम अवस्थी, बाबूलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी