अब नए हेल्पलाइन 104 पर मिलेगा मातृत्व वंदना का लाभ

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ अब नये हेल्प हेल्पलाइन नंबर 104 पर मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 07:19 PM (IST)
अब नए हेल्पलाइन 104 पर मिलेगा मातृत्व वंदना का लाभ
अब नए हेल्पलाइन 104 पर मिलेगा मातृत्व वंदना का लाभ

अब नए हेल्पलाइन 104 पर मिलेगा मातृत्व वंदना का लाभ

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ अब नये हेल्प हेल्पलाइन नंबर 104 पर मिलेगा। अब तक रहा पुराना हेल्प लाइन नंबर 7998799804 था, जो अब बंद हो गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील भारतीय ने दी। बताया कि यह बदलाव शासन ने किया है, जिससे पहले की अपेक्षा अब अत्यधिक सरल से प्रयोग किया जा सकता है। यह नंबर आमतौर पर याद भी रहेगा।

मातृत्व वंदना योजना 2017 से चल रही है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके पालन पोषण के पांच हजार रुपये दिये जाते है। इस योजना में पंजीकृत होने पर महिला को जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत उपस्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क इलाज किया जाता है। पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।

chat bot
आपका साथी