अवैध कब्जेदारों के नाम भू-माफिया की सूची में डालें

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : जमीनों पर अवैध कब्जे किए दबंगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कारगर कार्रव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 07:25 PM (IST)
अवैध कब्जेदारों  के नाम भू-माफिया की सूची में डालें
अवैध कब्जेदारों के नाम भू-माफिया की सूची में डालें

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : जमीनों पर अवैध कब्जे किए दबंगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कारगर कार्रवाई नहीं कर पाया है। संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम के समक्ष अवैध कब्जे के कई गंभीर मामले उठे। डीएम ने स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीनों पर कब्जे हटाने के मामले में की गई पर असंतोष जाहिर किया। उधर जहानाबाद कस्बे में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस कप्तान ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए।

मंगलवार को डीएम आंजनेय कुमार ¨सह व एसपी राहुल राज सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनने पहुंचे। कीचकपुर गढ़ी गांव के प्रधान महेश कुमार ने एनएच-2 की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। अधिवक्ता नवाब हुसेन ने अभिलेखीय हेराफेरी से सरकारी जमीन अपने नाम दर्ज कराने के मामले का खुलासा किया। डीएम ने इसे संज्ञान लेते हुए कहा सरकारी जमीनों पर काजिब ऐसे लोगों को भू-माफिया की सूची में डालें। तहसीलदार को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डारी बुजुर्ग गांव के मन्नीलाल पाल ने सार्वजनिक रास्ते पर काबिज गांव के प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का मामला उठाया। कहा कोर्ट से रास्ते की जमीन खाली कराने के आदेश के बाद भी दबंग काबिज हैं। समसपुर गांव के दिनेश कुमार ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। भिखनीपुर गांव के गंभीर ¨सह ने पुरानी आबादी के रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत की। ¨बदकी नगर के लंका रोड निवासी इब्राहीम ने डीएम से ससुर के कब्जे से पत्नी और बच्चे दिलाने की फरियाद लगाई। कहा दो बच्चों और उसकी पत्नी को ससुर आने नहीं दे रहे। गोधरउली गांव निवासी अजय कुमार शुक्ला ने गांव के सार्वजनिक हैंडपंप में सबर्मिसल पंप लगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने बीडीओ अमौली को शौचालय व आवास निर्माण में धांधली की शिकायतें अधिक आने पर फटकार लगाई। डीएम एसडीएम सुशील कुमार गोंड व सीओ अभिषेक तिवारी से कहा मुख्य रोड व चौराहों का अतिक्रमण हटना है। उन्होंने कहा अभी तक ¨बदकी में कार्रवाई नहीं हुई है। डीएम ने कहा नाले पर कोई मकान नहीं रहेगा। ¨सचाई विभाग के अधिकारियों को तलब तक सरकंडी माइनर की पटरी से अवैध कब्जा हटाने, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से आम्बेडकर चौराहे पर गढ्डे को भरने के निर्देश दिए।

दर्ज शिकायतों को विवरण

राजस्व-150

पुलिस-80

विकास-15

शिक्षा-01

समाज कल्याण-02

अन्य-3

chat bot
आपका साथी