सचिवों से अधिक मिले मानदेय, प्रधान बंधु का हो गठन

जागरण संवाददाता फतेहपुर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने सोमवार को पंचायत अधिकारों को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:56 PM (IST)
सचिवों से अधिक मिले मानदेय, प्रधान बंधु का हो गठन
सचिवों से अधिक मिले मानदेय, प्रधान बंधु का हो गठन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने सोमवार को पंचायत अधिकारों को लेकर आवाज उठाई। डीएम के जरिए राज्यपाल को मांगपत्र भेजकर आवाज उठाई कि जिस प्रकार लोकसभा में सचिवों के वेतन से एक रुपये अधिक सांसद का वेतन दिया जाता है उसी प्रकार पंचायतों में सचिव से एक रुपये अधिक मानदेय प्रधानों को दिया जाए। पंचायत स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, सैनिक बंधु की तर्ज पर प्रधान बंधु की बैठक हर माह डीएम की अध्यक्षता में कराई जाए और समस्याओं को सूचीबद्ध कर निस्तारण कराया जाए।

जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधान कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और कहा कि झूठी शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। पंचायत से जुड़े, राजस्व, विकास, पंचायत, आगनबाड़ी, परिषदीय स्कूल आदि में उपस्थिति प्रमाण और निलंबन की संस्तुति करने का अधिकार पंचायतों को दिया जाए। संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। इस मौके पर भोलाशंकर द्विवेदी, स्वामी शरण पाल, राकेश यादव, अनिल पाल, संतोष त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, सहित अनेक प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी