स्पो‌र्ट्स कॉलेज के निर्माण के निर्णय में एमडी उलझे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्पो‌र्ट्स कालेज का निर्माण अब एमडी के निर्णय पर टिका है। ट्रिब्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:40 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स कॉलेज के निर्माण के निर्णय में एमडी उलझे
स्पो‌र्ट्स कॉलेज के निर्माण के निर्णय में एमडी उलझे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्पो‌र्ट्स कालेज का निर्माण अब एमडी के निर्णय पर टिका है। ट्रिब्यूनल कोर्ट लखनऊ की खंडपीठ के आदेश के अनुपालन में परियोजना प्रबंधक आरएन मिश्रा ने ठेकेदार को टेंडर निरस्त करने के लिए पत्र भेजा था। जिसमें एमडी का जो निर्णय होगा, उसी के आधार पर कालेज का निर्माण होगा, लेकिन अभी तक एमडी किसी नतीजे में नहीं पहुंच पाए हैं और ठेकेदार की कोर्ट में मिट्टी पुराई की गई अपील पर उलझ गए है। वहीं निर्माण कार्य रुका होने से लगे कर्मियों की ¨चता बढ़ती जा रही है।

ट्रिब्यूनल कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्पो‌र्ट्स कालेज के निर्माण कराए जाने की जाने की अनुमति दे दी है। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों में असमंजस की स्थिति है। ठेकेदार सुधाकर रेड्डी ने अपील में कहा कि कालेज तालाब में बना है, जिससे 6 फिट की मिट्टी की पुराई कराई है। जिसमें डेढ़ करोड़ खर्च हुए है। इसका निर्माण निगम से भुगतान कराया जाए। वहीं रिपोर्ट कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने कोर्ट में पेशकर ठेकेदार की अपील को चुनौती है। हालांकि कोर्ट ने ठेकेदार की अपील पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है। फिर भी कालेज के एमडी किसी अंतिम निर्माण में नहीं पहुंच पाए हैं। रिपोर्ट में ठेकेदार को आरोपित किया गया है कि वह बकाए में बचे धन को अदा न करना पड़े इसलिए वह झूठे तथ्यों का सहारा लिया है। कालेज समतल में है। कालेज का निर्माण 12 वर्ष से चल रहा है, लेकिन जिस तरह निर्माण के राह में बाधा पैदा हो रही है उससे नहीं लगता कि एक-दो साल में इसका निर्माण पूरा हो पाएगा। हालांकि एडीएम जेपी गुप्ता ने कहा कि जल्द ही स्पो‌र्ट्स कालेज के निर्माण को लेकर बैठक आहुत की जाएगी। जिसमें निर्माण में आ रही दिक्कतों के निराकरण पर विचार विर्मश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी