लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की बनने लगी सूची

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखें अभी भले न तय हुई हो लेकिन आयोग के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:28 PM (IST)
लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की बनने लगी सूची
लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की बनने लगी सूची

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखें अभी भले न तय हुई हो लेकिन आयोग के निर्देश पर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की सूची बनने लगी है। विभागाध्यक्षों के माध्यम से हर विभाग में अधिकारी, कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। कर्मचारियों की डाटा फी¨डग का कार्य हर हाल में पंद्रह फरवरी तक पूरा करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ¨सह ने कार्मिक व्यवस्था के लिए सीडीओ चांदनी ¨सह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। टीम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को रखा गया है। लोकसभा चुनाव के लिए कार्मिक व्यवस्था हेतु जिले के सभी राज्य व केंद्र सरकार के कार्यालय, निगम, शिक्षा विभाग आदि को शामिल किया गया है। वेतनमान के क्रम पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है। डाटा में नाम, पदनाम, विभाग, तैनाती का समय, मूल निवास, कार्यरत स्थल का डिटेल, वेतनमान, जन्मतिथि आदि है। विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि पूरे स्टाफ का डाटा तैयार कराके एनआइसी को उपलब्ध कराया जाए। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजाराम मौर्य ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव की तैयारियां की जा रही है।

chat bot
आपका साथी