भूतपूर्व सैनिक के घर से लाखों रुपये की चोरी

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के नासिरपीर मुहल्ले में स्थित भूतपूर्व वृद्ध सैनिक के घर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:30 PM (IST)
भूतपूर्व सैनिक के घर से लाखों रुपये की चोरी
भूतपूर्व सैनिक के घर से लाखों रुपये की चोरी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के नासिरपीर मुहल्ले में स्थित भूतपूर्व वृद्ध सैनिक के घर में घुसकर शातिर जेवर और नकदी से भरी अटैची उड़ा ले गए। खास बात ये है कि शातिर अटैची खाली कर घर के पीछे खंडहर में फेंक गए। हड़बड़ाहट में उसकी चप्पलें छूट गईं। भूतपूर्व सैनिक के नाती के यूपी पुलिस को ट्वीट कर घटना की जानकारी देने पर एसपी सतपाल अंतिल ने कोतवाल को पीड़ित से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भूतपूर्व वृद्ध सैनिक सीएल अवस्थी अपने मकान में नीचे का हिस्सा भूमि संरक्षण विभाग को किराए पर दिए हैं और ऊपरी मंजिल में अकेले रहते हैं। 13 अप्रैल को लंच वाले के इंतजार में दरवाजा खुला छोड़कर बिस्तर पर सो गए। तभी कोई आया और कमरे से अटैची लेकर चला गया। आहट पाकर वृद्ध की नींद खुली तो तब वह निकल गया। पीड़ित ने अर्पित अवस्थी को जरिए मोबाइल फोन मुंबई में जानकारी देते हुए बताया कि अटैची में करीब एक लाख रुपये व कुछ जेवर थे। इस पर अर्पित ने यूपी पुलिस को ट्वीट से जानकारी दी। खबर पाकर शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह व कचहरी चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा मौके पर पहुंचे तो मकान के पीछे खाली अटैची व शातिर की चप्पलें बरामद की गई। कार्यवाहक कोतवाल अनिरुद्ध द्विवेदी का कहना था कि अभी तक भूतपूर्व सैनिक ने कोई तहरीर नहीं दी है, अनुमान है कि कोई जान पहचान वाला घर में घुसकर अटैची ले गया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी