खागा व शहर में शाम सात बजे तक हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: खागा नगर पंचायत का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमेश कल्याण कारी व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 03:00 AM (IST)
खागा व  शहर में शाम सात बजे तक हुआ मतदान
खागा व शहर में शाम सात बजे तक हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: खागा नगर पंचायत का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमेश कल्याण कारी व नगर पालिका सदर में प्राथमिक विद्यालय बक्सपुर ऐसे मतदान केंद्र रहे जहां मतदाताओं ने शाम सात बजे तक वोट डाले। इसके अलावा फतेहपुर शहर के कई केंद्र और ऐसे थे जहां मतदाताओं ने शाम पांच बजे बाद लाइन में लगकर वोट डाले। देर तक हुए मतदान के कारण आयोग को भेजी जाने वाली मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट समय से नहीं भेजी जा सकी। बक्सपुर पो¨लग स्टेशन में शाम पांच बजे करीब मतदाता भारी संख्या में पहुंच गए। समय पूरा होता देख मतदाताओं ने लाइन में लगकर आयोग का नियम समझाते हुए कार्मिकों को वोट कराने की बात कही। यहां पीठासीन में करीब ढाई सौ मतदाताओं को समय पूरा होने के बाद भी मतदान कराया। इसी तरह खागा के रमेश कल्याणकारी स्कूल में भी करीब दो सैकड़ा मतदाता शाम पांच बजे से पूर्व ही लाइन में लग गए। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि जिन बूथों में मतदाता शाम पांच बजे के अंदर वोट डालने के लिए लाइन लगा दी है। वहां शत प्रतिशत लोगों को मताधिकार का अवसर देते हुए वोट डलवाए गए है।

chat bot
आपका साथी