जेडी ने दवाओं की कमी पर जताई चिंता

संवाद सूत्र हथगाम संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक प्रयागराज ने शनिवार दोपहर सीएचसी का औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:39 PM (IST)
जेडी ने दवाओं की कमी पर जताई चिंता
जेडी ने दवाओं की कमी पर जताई चिंता

संवाद सूत्र, हथगाम: संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक प्रयागराज ने शनिवार दोपहर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। अधीक्षक ने सीएचसी में जरूरी दवाओं की कमी के बारे की जानकारी देकर होने वाली दिक्कत से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने सीएमओ से वार्ता करते हुए दवाओं की उपलब्धता कराने की बात कही।

जेडी डॉ. सुधाकर पांडेय ने टीम कर्मी हरीश सक्सेना व मनीष कुमार के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया। ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, वार्ड तथा प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भर्ती मरीजों से पूछताछ की। मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए दिन-रात चिकित्सीय स्टाफ के रूकने की जानकारी दी। भंडार कक्ष के निरीक्षण में कई जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता मिलने पर उन्होने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया से पूछताछ की। प्रसूति कक्ष व हर्बल गार्डन देखने के बाद एडी हेल्थ ने अधीक्षक के कामकाज की सराहना की। सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। अधीक्षक ने अस्पताल में एक महिला शल्य चिकित्सक की तैनाती व ब्लड बैंक स्थापित किए जाने की मांग की। निरीक्षण डायरी में उन्होंने अस्पताल की आवश्यक सुविधाओं वाली मांग नोट करते हुए सुविधा बहाली का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी