असोथर गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता फतेहपुर असोथर ब्लाक के गेहुूं क्रय केंद्र के विपणन निरीक्षक भीम सिंह क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:31 PM (IST)
असोथर गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षक निलंबित
असोथर गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : असोथर ब्लाक के गेहुूं क्रय केंद्र के विपणन निरीक्षक भीम सिंह को खाद्य आयुक्त प्रयागराज मनीष सिंह चौहान ने निलंबित कर दिया है। निरीक्षक पर बारिश से भींगे गेहूं को अच्छे गेहूं में मिलाकर गोदाम में भंडारित कराने का आरोप था। मामले की जांच आयुक्त ने टीम गठित करके कराई थी। टीम द्वारा मामले की पेश की गई जांच रिपोर्ट आरोप सहीं पाए जाने पर आयुक्त ने कार्रवाई कर दी। मामले पर पुष्टि डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार ने करते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट में विपणन निरीक्षक की लापरवाही स्पष्ट हुई है। जिस पर कार्रवाई कर दी गई।

chat bot
आपका साथी