बढ़ी सर्दी तो फिर से सजाई नेकी की दीवार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिन कपड़ों को हम निष्प्रयोज्य साबित कर चुके हैं वह किसी के त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:01 PM (IST)
बढ़ी सर्दी तो फिर से सजाई नेकी की दीवार
बढ़ी सर्दी तो फिर से सजाई नेकी की दीवार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिन कपड़ों को हम निष्प्रयोज्य साबित कर चुके हैं वह किसी के तन ढांकने का काम कर सकते हैं। घरों में बेकार साबित हो चुके यह कपड़े किसी के बदन को ठंडक से बचा सकते हैं ऐसा सपना देखकर युवा विकास समिति ने शादीपुर क्रा¨सग में नेकी की दीवार बनाई थी। विकास समिति की इस मंशा से प्रेरित हुए स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से पदाधिकारियों के कंधे से कंधा मिलाकर इस दीवार को कपड़ों से भर दिया है जिससे कि यह कपड़े दूसरों के काम आ सके।

विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र एवं उनके समर्थक साथियों का नेकी की दीवार का अभिनव प्रयोग बीते सालों में सार्थक परिणाम की सीढि़यां चढ़ा है। ठंडक शुरू होते ही पदाधिकारियों ने एक बार फिर से नेकी की दीवार को साफ सुथरा करते हुए रंगरोगन करवाया है। बीते दिनों तक खाली पड़ी रहने वाली दीवार में अब सैकड़ों छोटे बड़े कपड़े टांग दिए गए हैं। जिससे यह दीवार लोगों की आंख में चुभ रही है। जरूरतमंद पहुंच कर अपने नाम के कपड़ों को भी छांट रहे हैं। समिति के कंचन मिश्रा एवं सभासद विमल गुप्ता ने बताया कि इस दीवार को कपड़ों से लैस रखा जाएगा जिससे कि जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हो सके। इसके लिए घरों में संपर्क किया जा चुका है। कपड़े खत्म होने के पहले ही तार को प्रतिदिन भरा जाएगा। इसमें समाज का सहयोग लिया जाएगा। जिससे कि गरीबों की मदद हो सके।

chat bot
आपका साथी