एकारी में हटेगी अवैध बस्ती, खाली होगा पशुचर

संवाद सूत्र हसवा ब्लाक क्षेत्र के एकारी गांव में वर्षों से अवैध कब्जे का शिकार करीब 118 बीघे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:07 AM (IST)
एकारी में हटेगी अवैध बस्ती, खाली होगा पशुचर
एकारी में हटेगी अवैध बस्ती, खाली होगा पशुचर

संवाद सूत्र हसवा: ब्लाक क्षेत्र के एकारी गांव में वर्षों से अवैध कब्जे का शिकार करीब 118 बीघे भूमि अब खाली होगी। शनिवार को एसडीएम प्रमोद झा ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच कर नापजोख कराई। 18 बीघे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बसी झोपडपट्टी व सौ बीघे पशुचर में लोगों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। एसडीएम ने जगह खाली कराने का आदेश दिया तो ग्रामीण बोल उठे कि सालों से इस भूमि पर झोपड़ी डालकर रह रहे हैं, ऐसे में तो वह बेघर हो जाएंगे।

गांव के ठाकुरदीन, अवधेश, राजू साहू आदि ने एसडीएम के समक्ष गुहार लगाई कि वह वर्षों से इस भूमि पर काबिज है। पूरा गांव ऐसे ही बसा है। एसडीएम ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी तरह का अवैध कब्जा बर्दास्त नहीं है। अगर लोग बेघर हो रहे हैं उनके पास दूसरे घर नहीं तो उन्हें पट्टे की जमीन दी जाएगी, लेकिन जिन लोगों के पहले से घर हैं और सिर्फ कब्जे के लिए यहां झोपड़ी डाल रखे है ऐसे लोगों बख्सा नहीं जाएगा। एसडीएम ने नायब तहसीलदार संतराज को निर्देश दिए कि वह रविवार से गांव में टीम लगाएं और जो भी अतिक्रमण है उसे खाली कराएं।

chat bot
आपका साथी