नगर पंचायत और बैंक कर्मियों को बांटी होम्योपैथिक औषधि

संवाद सहयोगी खागा होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से कोरोना जैसी बीमारी का उपचार संभव है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:18 PM (IST)
नगर पंचायत और बैंक कर्मियों को बांटी होम्योपैथिक औषधि
नगर पंचायत और बैंक कर्मियों को बांटी होम्योपैथिक औषधि

संवाद सहयोगी, खागा : होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से कोरोना जैसी बीमारी का उपचार संभव है। कोरोना संक्रमण में होम्योपैथिक दवाएं कारगार साबित हो रही हैं। बुधवार को होम्योपैथिक अस्पताल की टीम ने भारतीय स्टेट बैंक व नगर पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों को आर्सेनिक-30 औषधि का वितरण किया।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. कमलेश बाबू ने नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन गीता सिंह, प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, ईओ लालचंद्र मौर्य व समस्त स्टाफ को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मैनेजर प्रदीप यादव समेत स्टाफ कर्मियों को औषधि का वितरण किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अमरीष चंद्र ने कहा कि सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथिक एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्सेनिक-30 औषधि को कोरोना से बचाव के लिए बेहद कारगर माना गया है। बताया कि औषधि का सेवन सभी उम्र के लोग कर सकते हैं। इस मौके पर मूलचंद्र, जगतपाल, संदीप कुमार, गोपालदास, डॉ. गीतिका शुक्ला आदि मौजूद रहीं। उधर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मेवली बुजुर्ग में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने ग्रामीणों को आयुष काढ़ा, आयुष-64 टेबलेट, हरीतिकी आदि का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी