हाईवोल्टेज करंट से फुंके घरेलू उपकरण

संवाद सहयोगी, खागा : नगर के मानू का पुरवा मुहल्ले में एक मकान के आगे इंगल लगाकर खीची गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:59 PM (IST)
हाईवोल्टेज करंट से फुंके घरेलू उपकरण
हाईवोल्टेज करंट से फुंके घरेलू उपकरण

संवाद सहयोगी, खागा : नगर के मानू का पुरवा मुहल्ले में एक मकान के आगे इंगल लगाकर खीची गई 11 हजार वोल्ट लाइन से घरेलू लाइन में हाईवोल्टेज करंट पहुंच गया। हजारों रुपये कीमत के उपकरण फुंक गए।

मानू का पुरवा मोहल्ला निवासी राजेंद्र गुप्त के मकान के आगे लोहे का इंगल लगाकर विद्युत विभाग ने हथगाम फीडर की लाइन खींच दी। भवन स्वामी ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों से इंगल हटाने की मांग की गई। रविवार सुबह घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान हाईवोल्टेज लाइन का एक तार इंगल में बंधे इंसुलेटर से निकल कर दीवार में टकरा गया। घरेलू लाइन में हाईवोल्टेज करंट आने से बल्व, पंखा, सीएफएल आदि उपकरण तेज आवाज के साथ फुंक गए। घर में मौजूद लोग धुआं, ¨चगारी देख इधर-उधर भागने लगे। पावर हाउस सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई। मोहल्ले के रहने वाले राजेंद्र तिवारी एडवोकेट, साक्षी अग्रहरि, आकांक्षा, शुभम, अमित कुमार आदि लोगों ने घटना के संबंध में एसडीओ विद्युत को लिखित शिकायत दी है। जेई सत्यनारायण यादव ने बताया कि तार दुरुस्त कराया जा चुका है। मकान से इंगल हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों से जैसे ही निर्देश प्राप्त होता है, अनुपालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी