तेज रफ्तार ने छीनी शटरिग कारीगर समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम फतेहपुर यातायात नियमों की अनदेखी कर फर्राटा भरने की वजह से असनी पुल पर पै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 12:03 AM (IST)
तेज रफ्तार ने छीनी शटरिग कारीगर समेत दो की जिंदगी
तेज रफ्तार ने छीनी शटरिग कारीगर समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम, फतेहपुर: यातायात नियमों की अनदेखी कर फर्राटा भरने की वजह से असनी पुल पर पैदल जा रहे एक शटरिग कारीगर को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे उसकी सदर अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। वहीं ललौली थाने के सिधांव के समीप लोडर की टक्कर से घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

असनी पुल में अज्ञात गाड़ी ने रौंदा, मौत

हुसेनगंज थाने के असनी निवासी 18 वर्षीय शटरिग कारीगर सचिन कुमार पुत्र राजेश चंद्र सोमवार रात को घर से खाना खाकर पुल तक टहलने आया था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लेकर आए। सिर में चोट लगने की वजह से सचिन ने दम तोड़ दिया। दिवंगत की मां शोभा देवी, बड़े भाई अभिषेक, अतुल, अंशू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

साउंड सर्विस कर्मी को लोडर ने कुचला

ललौली थाने के पवारनपुर गांव निवासी शत्रुघन उर्फ चांद सिंह सोमवार को देर शाम शाम स्कूटी से गांव जा रहे थे। सिधांव गांव स्थित नहर पुल के समीप तेज रफ्तार लोडर उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। गंभीर हालत में युवक को पीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज दौरान शत्रुघ्न सिंह की मौत हो गई। दिवंगत साउंड सर्विस में काम करता था। बहुआ चौकी प्रभारी प्रवीण दुबे ने बताया कि लोडर को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत

संवाद सहयोगी, खागा: खखरेड़ू थाने के चिरई गांव में मंगलवार शाम ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है। गांव के रहने वाले झल्लर लोधी, आलमपुर गेरिया चौराहे पर खुली दुकानों में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मंगलवार शाम इनका 13 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र टहलने के लिए निकल गया। इसी दौरान अंजने गांव की ओर से ईंट लादकर आ रहे ट्रैक्टर से कुचलकर उक्त किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बारे में ग्रामीणों को जानकारी हुई तो लोग मौके पर पहुंच गए। घायल किशोर के माता-पिता व भाई भी आ गए। घायल किशोर को स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान देर शाम किशोर ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपनारायण सरोज का कहना था हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ है, उसे कब्जे में लिया जा चुका है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी