केबल फटने से आधे शहर की 14 घंटे गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता फतेहपुर शनिवार अर्ध रात्रि शहर सीमा के अस्ती गांव के पास रेलवे ट्रैक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:18 AM (IST)
केबल फटने से आधे शहर की 14 घंटे गुल रही बिजली
केबल फटने से आधे शहर की 14 घंटे गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शनिवार अर्ध रात्रि शहर सीमा के अस्ती गांव के पास रेलवे ट्रैक के नीचे से निकली बिजली की दो केबलों में एक भष्ट हो गई। इससे आधे शहर की बिजली आपूर्ति करीब 14 घंटे बाधित रही। बड़ी मशक्कत कर करीब दो घंटे बाद विभागीय कर्मियों को फाल्ट मिला, जिसपर खोद करकेबल निकाला गया। इस बीच दूसरी केबल से आपूर्ति बहाल करा दी। उधर जैसे ही लोगों को बिजली मिली राहत की सांस ली। बताते है कि केबिल सही करने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है।

रेलवे ट्रैक के नीचे से दो केबिल डाली गई थी, जिसमें एक आपातकाल के लिए होती है, इसकी एक केबिल भष्ट हो जाने से टीम से दूसरी केबिल से बिजली शाम को 3 बजे बहाल कर दी है, लेकिन जो केबिल भष्ट हुई उसकी व्यवस्था न हो पाने वह बदली नहीं गई। ऐसी स्थिति में जब यह केबिल खराब होगी तब आधे शहर की बिजली कई दिनों तक बाधित रह सकती है। वही आयी फाल्ट से आबूनगर, शांतीनगर, हरिहरगंज और मुराइनटोला विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति बंद रही। लोग पीने के पानी के लिए हैंडपंपों में मारामारी करते रहे और उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। मामले पर विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन प्रभाकर पांडेय का कहना था कि रेलवे ट्रैक अस्ती के समीप की एक केबिल भष्ट हो गई थी, जिससे आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। कहा कि दूसरे केबल से आपूर्ति बहाल कर दी गई है। एक्सईएन ने कहा कि जो केबल भष्ट हो गई है उसे इसी सप्ताह बदलवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी