गजानन की विसर्जन यात्रा में बरसा गुलाल

जागरण टीम, फतेहपुर: गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ पंडालों से भगव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST)
गजानन की विसर्जन यात्रा में बरसा गुलाल
गजानन की विसर्जन यात्रा में बरसा गुलाल

जागरण टीम, फतेहपुर: गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ पंडालों से भगवान विघ्नहर्ता की मूर्तियां उठीं। जैसे ही गजानन की विदाई का मौका आया, महिलाओं की आंखें छलछला आईं। ढोल-ताशों के बीच गुलाल की बारिश की गई।

शहर के हजारीलाल फाटक के अंदर सजे पंडाल से भगवान गजानन की प्रतिमाओं को पहले शहर के प्रमुख मार्गों में घुमाया गया, इसके बाद भृगुधाम भिटौरा स्थित गंगा के ओम घाट में विसर्जित किया गया। यहां पर जयप्रकाश सिद्धराज, ओमप्रकाश रस्तोगी, रामप्रकाश गुप्त, कालका मोदनवाल, संजय मोदनवाल, प्रकाश गुप्त, शैलेंद्र शरन ¨सपल सहित सैकड़ों की तादाद में भक्त मौजूद रहे।खागा कस्बे के विजयनगर, बस स्टाप तथा अयोध्या मंदिर प्रांगण में सजे पूजा पांडालों में हवन-पूजन के बाद विघ्नहर्ता को गुरुवार को विदाई दी गई। सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं को चार पहिया वाहन में रखकर किशुनपुर रोड, जीटी रोड, नौबस्ता रोड आदि सड़कों का भ्रमण किया। नाचते-झूमते श्रद्धालुओं ने भगवान विघ्नहर्ता को विदाई देते हुए जमकर गुलाल उड़ाया। भ्रमण के रास्तों में सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली का पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। नौबस्ता घाट में प्रतिमाओं का पवित्र गंगा नदी में विसर्जन किया गया।

chat bot
आपका साथी