खाद्य सुरक्षा टीम का गुटखा की तलाश में छापा, खाली मिले पाउच

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : नगर में तम्बाकूयुक्त देशी गुटखा बनाए जाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:14 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम का गुटखा की तलाश में छापा, खाली मिले पाउच
खाद्य सुरक्षा टीम का गुटखा की तलाश में छापा, खाली मिले पाउच

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : नगर में तम्बाकूयुक्त देशी गुटखा बनाए जाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान मौके से पान सुपाड़ी लिखे पाउच मिले हैं, जिनका नमूना भरा गया। इसके साथ ही 89 सौ पाउच को टीम ने सीज कर दिया गया है।

नगर में देशी गुटखे का एक करोड़ रुपए से अधिक का प्रतिमाह कारोबार हो रहा है। कारोबारी जीएसटी की चोरी कर रहे हैं। इसके बाद ही प्रतिबंध के बाद तम्बाकूयुक्त देशी गुटखे का निर्माण कर पॉलीथीन में पैक किया जा रहा है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जहानपुर मोहल्ले में कालीजी मंदिर के पास एक मकान में में छापा मारा। यहां पर मौके में 89 सौ पाउच पान सुपाड़ी लिखे पाए गए। खाद्य विभाग की टीम ने तलाशी के बाद अलग-अलग पांच नमूने भरे। इस कार्रवाई की खबर लगते ही प्राथमिक पाठशाला के पास पैगम्बरपुर, पुलिस चौकी के पास मोहल्ला कटरा, मीरखपुर में एक खंडहर मकान में, दरबेशाबाद गांव, व दरबेशाबाद में एक लकड़ी के टाल के पास संचालित देशी गुटखा बनाने की चालू मशीनों को आनन-फानन में बंद कर काम करने वाले मजदूरों को हटा कारखाने में ताला डाल फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा टीम देर शाम तक नगर में मौजूद रही। उधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्?नाकर ¨सह ने बताया गुटखे की तलाश में रवींद्र शुक्ला के यहां छापा मारा गया था। यहां पर तलाशी के दौरान कुछ भरे पाउच मिले हैं। इसमें पान सुपारी लिखा हुआ है। मौके पर मिले माल को सीज कर दिया गया। पांच नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अन्य कई स्थानों पर पहुंचने पर पहले से ताला बंद मिला। इस कारण जांच नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी