मार्ग दुर्घटना में चाचा-भतीजे समेत पांच जख्मी

संवाद सहयोगी बिदकी मार्ग दुर्घटनाओं में चाचा-भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:32 PM (IST)
मार्ग दुर्घटना में चाचा-भतीजे समेत पांच जख्मी
मार्ग दुर्घटना में चाचा-भतीजे समेत पांच जख्मी

संवाद सहयोगी, बिदकी : मार्ग दुर्घटनाओं में चाचा-भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली के जरौली गांव निवासी 45 वर्ष इंद्रसेन अपने 70 वर्षीय चाचा रामदेव के साथ बाइक से किसी काम के लिए जोनिहां जा रहे थे। ललौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने रोडवेज बस की टक्कर से चाचा भतीजे घायल हो गए। उधर अहमदाबाद थाना वसरार के सोमनाथ पार्क निवासी 40 वर्षीय मंगल प्रसाद ससुराल बिदकी के महरहा रोड निवासी दिनेश के यहां आए थे। दिनेश के 4 वर्षीय पुत्र यस के साथ सड़क के किनारे खड़े थे। महरहा गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक सवार विकास ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सहित तीनों गिरकर जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी