कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटे समेत 8 जख्मी

संवाद सहयोगी बिदकी बिदकी- कटिलिहा मार्ग पर सवारियों से भरे ई-रिक्शा में तेज रफ्तार का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:09 AM (IST)
कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटे समेत 8 जख्मी
कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटे समेत 8 जख्मी

संवाद सहयोगी, बिदकी : बिदकी- कटिलिहा मार्ग पर सवारियों से भरे ई-रिक्शा में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में रिक्शा सवार मां-बेटे समेत आठ लोग जख्मी हो गए।

मलवां थाने के तारापुर गांव निवासी असलम की पत्नी रहमतुन, पुत्र जुनैद व बकेवर थाने के रामपुर गांव निवासी हसमतुन, पुत्र अरमान व अयान, कोतवाली बिदकी के सैरपुर गांव निवासी साहिल व अर्श के साथ ई-रिक्शा से जाफरगंज बहन किशमतुन के यहां शनिवार सुबह गई थी। शाम करीब 5 बजे ई-रिक्शा से जाफरगंज के उस्मान के पुत्र समीर को भी साथ लेकर लौट रहे थे। बिदकी कटिलिहा मार्ग पर जाफरगंज थाने के लालपुर गांव के पास सामने से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सड़क में पलट जाने से सभी जख्मी हो गए।

एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, चालक घायल

चौडगरा : मेदांता दिल्ली से प्रयागराज लौट रही एंबुलेंस हाईवे पर चौडगरा में ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस के चालक लवकुश व आनंद जख्मी हो गए। दोनों एंबुलेंस चालकों को इलाज के लिए पीएचसी गोपाल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस में प्रयागराज के शिव नारायण अपनी पत्नी मंजू का इलाज कराकर वापस लौट रहे थे जो बाल बाल बच गए।

chat bot
आपका साथी