गांव की बढ़ी साख, नहीं लगने देंगे दाग

संवाद सूत्र, मलवां : 15 सितंबर 2018 के ऐतिहासिक क्षण की जब कभी बात होगी तो जनपद का हसनापुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 05:37 PM (IST)
गांव की बढ़ी साख, नहीं लगने देंगे दाग
गांव की बढ़ी साख, नहीं लगने देंगे दाग

संवाद सूत्र, मलवां : 15 सितंबर 2018 के ऐतिहासिक क्षण की जब कभी बात होगी तो जनपद का हसनापुर सानी गांव का नाम हर जुबां पर दोहराया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ के सीधे संवाद को सुनने के लिए जिले भर से भीड़ उमड़ी तो हसनापुर गांव में आयोजन होने पर गांव के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि उनका गांव उपेक्षा का शिकार था, लेकिन पीएम-सीएम की वीडियो कांफ्रें¨सग और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत ने उनकी मातृभूमि को विकास की रफ्तार मिल रही है, इतना ही नहीं बल्कि सभी को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बना दिया है। मुख्यमंत्री ने भले ही गांव और जिले से जुड़ी योजनाओं की घोषणा न की हो लेकिन हसनापुर सानी गांव के लोग फक्र के साथ कहते हैं कि इस कार्यक्रम से गांव की जो साख बढ़ी है उस पर बट्टा कभी लगने नहीं दिया जाएगा।

------------------------

सीएम के आगमन से बदल गई गांव की तस्वीर

- गांव के विकास के लिए पहले बहुत प्रयास किए गए, हर अधिकारी की चौखट पर दस्तक दी गई, पर मामला बन नहीं सका। लेकिन सीएम के दौरे की घोषणा के बाद से गांव के विकास को रफ्तार मिली और एक सप्ताह में कायाकपट गई। जिन कामों के लिए महीनों लग जाया करते थे वह काम चुटकी बजाते हुए निपट गए। चंद दिनों में जितना विकास हुआ है वह 20 सालों में नहीं हो पाता।

सुषमा ¨सह, प्रधान, हसनापुर सानी

- गांव की धरती धन्य हो गई। कभी सपने में नहीं सोचा था कि विकास की रफ्तार में कुछ ऐसा हो जाएगा। यह मेरे गांव की माटी का प्रताप है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत इस धरती से हुई है। आने वाले समय में इसको भुलाया नहीं जा सकता है। - छोटे ¨सह

- इस देश स्तरीय अभियान ने गांव की तकदीर बदल कर रख दी है। देश विदेश में हसनापुर सानी गांव का नाम रोशन हुआ है। संकल्प लेते हैं कि हम स्वच्छता को आज से ही दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। खुद स्वच्छता से रहेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। - राजू ¨सह चंदेल

- जब भी स्वच्छता ही सेवा का नाम आएगा तो गांव का नाम उसमें जरूर बोला जाएगा। यह हमारे लिए गौरव की बात है। स्वच्छता अपनाने पर क्या क्या फायदे हैं यह बात समझ में आई। अब प्रशासन को हीलाहवाली नहीं करने देंगे। - धर्मेंद्र ¨सह

chat bot
आपका साथी