दावे फेल मोहल्लों की सफाई संग खेल, मोहल्लों में गंदगी

जागरण संवाददाता फतेहपुर नगर पालिका प्रशासन सफाई को लेकर बड़े बड़े दावे करता है। द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:23 PM (IST)
दावे फेल मोहल्लों की सफाई संग खेल, मोहल्लों में गंदगी
दावे फेल मोहल्लों की सफाई संग खेल, मोहल्लों में गंदगी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नगर पालिका प्रशासन सफाई को लेकर बड़े बड़े दावे करता है। दूसरी तरफ जगह जगह पर फैली गंदगी इसकी हकीकत बया कर रही है। हकीकत तो यह है कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ खेल किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की संख्या का निर्धारण भी सही ढंग से न होने के कारण काम पटरी से उतरा हुआ है।

सदर पालिका में 34 वार्ड हैं जिसमें जनता रह रही है। गंदगी की बात करें तो हर मोहल्ला गंदगी से कराह रहा है। स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना शुरू की है। कूड़ा कलेक्शन में लोगों को जेब भी हल्की करनी पड़ रही है। इसके बावजूद गंदगी हटने का नाम नहीं ले रही है। पालिका में सफाई कर्मियों की बात करें तो 123 नियमित और 145 संविदा सफाई कर्मी हैं। वार्डों में इनका वितरण भी ठीक नहीं है। अस्ती में 6 और शादीपुर में सात सफाई कर्मी मिले हैं। जबकि मसवानी, ज्वालागंज, पनी आदि मोहल्ले में यह संख्या 20 से ऊपर पहुंच गई है। जहां पर सफाई कर्मी कम हैं वहां पर स्वच्छता और भी प्रभावित हो रही है।

.......

सफाई कर्मी रहे नदारत

होली के रंग में डूबे सफाई कर्मी शुक्रवार को खोजे नहीं मिले हैं। मोहल्ले वार नियुक्त सफाई कर्मियों के दर्शन नहीं हुए। सफाई नायक सफाई कर्मियों को खोजते रहे, लेकिन सफाई कर्मी घरों से ही नहीं आए। होली के रंग में यह गरीब तबके के गायब रहने से मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा रहा। जिम्मेदार भी चाहकर सफाई नहीं करा पाए। वहीं गंदगी की पड़ताल करने वाले भी दिखाई नहीं दिखाई दिए। क्या बोले जिम्मेदार

नगर पालिका क्षेत्र को साफ सुथरा बनाया जाना प्राथमिकता में शामिल है। अभी हाल ही में मैंने ज्वाइन किया है। व्यवस्था की पड़ताल करके काम को दुरुस्त किया जाएगा। आने वाले समय में शहर की तस्वीर बदली हुई दिखेगी। -राजेश कुमार गौड़, सफाई निरीक्षक नगर पालिका

----------

पालिका : सदर

सफाई कर्मी नियमित : 123

सफाई कर्मी संविदा : 145

chat bot
आपका साथी