डीएम बोले फरियादियों को थाने में दें सहूलित, हटवाएं अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को सदर तहसील सभागार में स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:36 PM (IST)
डीएम बोले फरियादियों को थाने में दें सहूलित, हटवाएं अवैध कब्जा
डीएम बोले फरियादियों को थाने में दें सहूलित, हटवाएं अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को सदर तहसील सभागार में संपन्न हुआ। यहां पर कुल 120 शिकायतों पर सुनवाई करते हुए दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। डीएम आंजनेय कुमार ¨सह ने थानाध्यक्षों को कर्तव्य बोध कराते हुए कहा कि थाने में पहुंचने वाले फरियादी की समस्या सुनी जाए और उन्हें बैठने, अपनी बात बताने, पेयजल जैसी सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि थानों पर ही ठीक से सुनवाई हो जाए तो अधिकांश शिकायतों को खत्म किया जा सकता है।

अफसरों को दायित्व बोध कराने के साथ ही उन्होंने कर्तव्य भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने से पहले हम सबसे ने जो कसम खाई थी उसे निभाए, लाभ व प्रलोभन से बचते हुए न्याय हित में कार्य करें। छात्र नेता एहसान खान ने आवास विकास परिषद कानपुर द्वारा स्टांप ड्यूटी का 8.75 लाख रुपये खर्च न करने की शिकायत की गयी। सुझाव दिया कि इस राशि से आवास विकास कालोनी की ध्वस्त सड़कें बनवाने का प्रस्ताव है, लेकिन इस पर पैरवी न होने के कारण जिले के विकास पैसा दबा है। डीएम ने आश्वस्त किया कि इस मामले में संपूर्ण जानकारी करके कार्रवाई कराएंगे। हसवा के गुफरान अहमद ने ट्यूबेल कनेक्शन के नाम पर जेई विद्युत पर 25 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। डीएम ने इस पर एक्सईएन से रिपोर्ट तलब की। संपूर्ण समाधान दिवस में नाली, खड़ंजा, चकरोड, ग्राम समाज पर कब्जा, शौचालय व आवास में वसूली की शिकायतें छाई रही। डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में सरकारी जमीनों पर कब्जा बर्दास्त नहीं किया जाए। इस मौके पर एसपी राहुल राज ने गांव से थाने तक मित्र पुलिस की छवि बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी, तहसीलदार विदुषी ¨सह, सीओ सिटी केडी मिश्र, सीएमओ उमाकांत पांडेय पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय, बीएसए, डीआईओएस, जिला पूर्ति अधिकारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी