दिव्यांग काट रहा चक्कर, अपात्रों को बांट दिया आवास

संवाद सहयोगी, खागा : हथगाम ब्लाक के शिवा का पुरवा मजरे बंदीपुर गांव निवासी दिव्यांग नरोज कु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST)
दिव्यांग काट रहा चक्कर, अपात्रों को बांट दिया आवास
दिव्यांग काट रहा चक्कर, अपात्रों को बांट दिया आवास

संवाद सहयोगी, खागा : हथगाम ब्लाक के शिवा का पुरवा मजरे बंदीपुर गांव निवासी दिव्यांग नरोज कुमार पुत्र स्व. श्यामनरायण ने सीडीओ चांदनी ¨सह को शिकायत देते हुए बताया कि आवास दिलाने के नाम पर पंचायत मित्र ने उससे पांच हजार रुपए की रिश्वत ली। उसके बाद भी आवास सुविधा का लाभ नहीं मिल सका।

दिव्यांग का आरोप था गांव में कई ऐसे व्यक्तियों को आवास सुविधा का लाभ दिया जा चुका है, जिनके पास ट्रैक्टर, निजी सबर्मिसबल पंप तथा पक्के मकान बने हुए हैं। गांव के रहने वाले भगोनेलाल, रामजीत तथा जगदीश आदि व्यक्तियों को अपात्र होने के बाद भी आवास सुविधा का लाभ दिलाया गया है। अपात्रों को आवास की शिकायत करने पर पंचायत मित्र ने अपात्रों के नाम काटने के लिए उससे पांच हजार रुपए फिर से मांगे। आरोप था कि आवास के लिए पात्रता होने के बाद भी उसे ब्लाक कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। सीडीओ ने बीडीओ हथगाम को संपूर्ण प्रकरण की जांच सौंपी है। बीडीओ ओपी मिश्र ने बताया कि वह स्वयं इस मामले की जांच करेंगे। यदि अपात्रों को आवास सुविधा का लाभ दिलाया गया है तो दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी