आक्रोशित किसानों ने प्रदूषण के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर दिया धरना

संवाद सूत्र, औंग : फैक्ट्री के प्रदूषण से खेत की फसल खराब होने का आरोप लगा चार गांव के कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:22 PM (IST)
आक्रोशित किसानों ने प्रदूषण के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर दिया धरना
आक्रोशित किसानों ने प्रदूषण के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर दिया धरना

संवाद सूत्र, औंग : फैक्ट्री के प्रदूषण से खेत की फसल खराब होने का आरोप लगा चार गांव के किसानों ने भाकियू के साथ फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने फसल के नुकसान का मुआवजा देने के साथ प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग उठाई।

हाईवे पर रहसूपुर गांव के पास स्थित श्री आनंदे‌र्श्वर एल्यूमुनियम से पिछले तीन माह से प्रदूषित धुआं निकलने से शादीपुर, हाजीपुर, रानीपुर व रहसूपुर गांव के किसानों के खेत में खड़ी फसलें खराब हो रही हैं। बुधवार को भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के साथ इन गांव के

किसानों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि इसके पहले बारिश के दिनों में भी प्रदूषण से फसल नष्ट हुई थी। इस पर किसानों को फैक्ट्री मालिक ने मुआवजा भी दिया था। भाकियू ने एलान किया कि अगर फैक्ट्री ने प्रदूषण की समस्या को खत्म नहीं किया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों के खेती के साथ फैक्ट्री प्रशासन खिलवाड़ न करे। इस मौके पर भाकियू उपाध्यक्ष राजेंद्र ¨सह, तहसील अध्यक्ष राम सहांय पटेल, तेज बहादुर ¨सह, प्रधान संजय ¨सह, राजू ¨सह परिहार, नरेंद्र कुमार, मुने‌र्श्वर कुमार, धर्मपाल ¨सह, शत्रुघन ¨सह आदि किसान भी मौजूद रहे।

------------------------

'फैक्ट्री को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। फैक्ट्री से बारिश के दिनों में रिसाव से कुछ फसलें नष्ट हुई थी। उन किसानों को उचित मुआवजा भी दिया गया था। अब फिर कुछ लोग साजिश पर परेशान करने की नियत से यह सब कर रहे हैं।' - ऐ‌र्श्वर्य नेमानी, डायरेक्टर

chat bot
आपका साथी