बीमारी की रोकथाम को फागिग, शहर में डेंगू की दस्तक

जागरण टीम फतेहपुर बीमारी की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अब शहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 08:27 PM (IST)
बीमारी की रोकथाम को फागिग, शहर में डेंगू की दस्तक
बीमारी की रोकथाम को फागिग, शहर में डेंगू की दस्तक

जागरण टीम फतेहपुर: बीमारी की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अब शहर में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। कांग्रेस के जिला सचिव उदित अवस्थी का पुत्र व पुत्री डेंगू की चपेट में आए गए हैं। इनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि पुष्टि भी निजी पैथालॉजी में हुई हैं। उधर, सेहत विभाग ने दिन भर बीमारी रोकथाम की कार्रवाई और शहर से गांव तक मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फागिग कराई।

कांग्रेस के जिला सचिव के दो बच्चों को डेंगू होने के बावत प्रभारी सीएमओ डॉ. एसपी जौहरी ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं। सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अब उनके घर टीमें भेजी जाएगी और दस्तावेज देखकर उनके घर के आस-पास निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें बिदकी तसहील के 39 गांवों के साथ ही सदर तहसील के मुत्तौर, कीर्तीखेड़ा, अढ़ावल गांव बीमारी की चपेट में आए थे। अभी यहां बीमारी थमी तक नहीं कि डेंगू ने शहर में दस्तक दे दी। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए मलेरिया टीमें गांव-गांव कार्रवाई कर रही हैं। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए बुधवार को हरिजनपुर और चांदपुर समेत शहर के कई मोहल्लों में फागिग कराई गई। उपरोक्त दो गांवों में 37 मरीज बीमार मिले हैं, जिन्हें दवाएं भी डॉक्टरों की टीम ने बांटी हैं।

chat bot
आपका साथी