अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 04:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 04:01 AM (IST)
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जागरण टीम, फतेहपुर : अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने तीनों तहसीलों में धरना-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कलेक्ट्रेट में आयोजित धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय और बिंदकी तहसील में प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह और खागा में पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार की अगुवाई में जिले की छह विधानसभाओं के प्रदर्शनकारी जुटे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए योजना वापस लेने की मांग किया।

शहर के बुलेट चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय में जुटे कार्यकर्ताओं ने पहले बैठक की बाद में जुलूस की शक्ल में हाथ में तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, विकास मिश्र आदि रहे। बिंदकी में प्रदेश सचिव की अगुवाई में आंबेडकर चौराहे से तहसील तक पैदल रूट मार्च कर प्रदर्शन किया गया। एसडीएम अवधेश कुमार निगम को ज्ञापन सौंपा। बाबर खान, आकाश शुक्ला, गगन सिंह, शोएब कुरैशी, सुल्तान यादव, सीताराम आदि रहे। खागा में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। प्रदर्शन करने वालों में कलीम उल्ला, मो. फैज, जुनैद अहमद आदि रहे। उधर महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल ने बहुआ ब्लाक में प्रदर्शन किया और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रामदुलारी, विमला, संयोगिता, मदीना, रामा देवी, सुधा, कैलाशा, नीलू देवी, प्रीति देवी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी