कानपुर-प्रयागराज हाईवे में कोयला लदा ट्रक पलटा, दो घंटे जाम

जागरण संवाददाता फतेहपुर कानपुर से प्रयागराज जा रहा कोयला लदा ट्रक मलवां कस्बा मोड़ मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:11 AM (IST)
कानपुर-प्रयागराज हाईवे में कोयला लदा ट्रक पलटा, दो घंटे जाम
कानपुर-प्रयागराज हाईवे में कोयला लदा ट्रक पलटा, दो घंटे जाम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कानपुर से प्रयागराज जा रहा कोयला लदा ट्रक मलवां कस्बा मोड़ में बेकाबू होकर पलट गया जिससे ट्रक में भरा कोयला हाईवे सड़क पर फैल गया और दो घंटे हाईवे की प्रयागराज जाने वाली लेन में जाम रहा। चालक व खलासी ने केबिन से कूदकर जान बचा ली।

देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब हरियाणा प्रांत का ट्रक कोयला लादकर आ रहा था। मलवां कस्बा हाईवे में मोड़ आते ही ट्रक पलट जाने से पूरी सड़क पर कोयल गिर गया। खबर पाकर एसओ शेर सिंह राजपूत घटनास्थल पहुंचे और दो क्रेन व जेसीबी मशीन मंगवाई। देर शाम साढ़े सात बजे क्रेन से ट्रक को हाईवे से हटवाकर कोयल किनारे कराया गया तब जाकर वन-वे बहाल हो सका। रोडवेज व वीआइपी गाड़ियों को कट मोड़ से दूसरे रास्ते से निकाला गया। फिर भी कोराईं तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।

एसओ शेर सिंह राजपूत ने कहा कि हाईवे में आवागमन बाधित हो गया था लेकिन जाम नहीं लगने पाया। वाहनों का आवागमन धीरे धीरे हो रहा था। कहा कि क्रेन व जेसीबी से ट्रक को किनारे करा दिया गया है। मोड़ में तेज रफ्तार ट्रक कंट्रोल में न होने की वजह से पलट गया।

chat bot
आपका साथी