छोटे-छोटे उद्योग लगाकर चढ़ें तरक्की की सीढ़ी

दो दिवसीय उद्यम समागम का आगाज बुधवार को आबकारी एवं मद्य निषेध एवं जिले के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने शादीपुर स्थित ओम गार्डेन में किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि छोटे-छोटे उद्यम लगाए इससे न सिर्फ आप तरक्की की सीढ़ी चढ़ेंगे बल्कि प्रदेश भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। एक जिला एक उत्पाद योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में 96 लोगों को इससे वित्त पोषित किया गया है। अन्य प्रतिभाएं भी सामने आएं उन्हें भी सहारा दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:18 AM (IST)
छोटे-छोटे उद्योग लगाकर चढ़ें तरक्की की सीढ़ी
छोटे-छोटे उद्योग लगाकर चढ़ें तरक्की की सीढ़ी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: दो दिवसीय उद्यम समागम का आगाज बुधवार को आबकारी एवं मद्य निषेध एवं जिले के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने शादीपुर स्थित एक लॉज से किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि छोटे-छोटे उद्यम लगाए इससे न सिर्फ आप तरक्की की सीढ़ी चढ़ेंगे बल्कि प्रदेश भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। एक जिला एक उत्पाद योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में 96 लोगों को इससे वित्त पोषित किया गया है। अन्य प्रतिभाएं भी सामने आएं उन्हें भी सहारा दिया जाएगा।

इससे पहले मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए उद्यम समागम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में उद्यमियों की रुचि बढ़ेगी। छोटे -छोटे उद्योग लगेंगे जिससे विकास को गति मिलेगी। जिले के उत्पाद के रूप में चयनित बेड सीट एवं आयरन फैब्रिकेशन पर बोलते हुए कहा कि इससे और लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे आयरन के क्षेत्र में जनपद को एक पहचान मिलेगी। कार्यक्रम दौरान मंत्री ने विधायक और अफसरों संग यहां लगाई की उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया और निर्मित किए जा रहे उत्पादों को देखा। उपायुक्त उद्योग विकास सिघल ने प्रभारी मंत्री, विधायक सदर, बिदकी, अयाह शाह, खागा व जिलाध्यक्ष भाजपा का साल एवं गणेश प्रतिमा देकर सम्मान किया। इसी के साथ डीएम-सीडीओ को शील्ड व साल देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी