शहर व गांवों में कैंप लगाकर दिए जाएंगे आवासीय पट्टे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: अतिक्रमण अभियान के तहत जिले भर में कब्जामुक्त कराई गयी गरीब ढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:00 PM (IST)
शहर व गांवों में कैंप लगाकर दिए जाएंगे आवासीय पट्टे
शहर व गांवों में कैंप लगाकर दिए जाएंगे आवासीय पट्टे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: अतिक्रमण अभियान के तहत जिले भर में कब्जामुक्त कराई गयी गरीब ढाई हजार बीघे भूमि का व्यवस्थापन अब एक मुश्त होगा। शहर, कस्बा से लेकर गांव तक कैंप लगाकर ऐसे परिवारों को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे। जो आज भी झोपड़ियों में रहकर जीवन गुजार रहे हैं और उनके पास अपने नाम बिस्वा भर जमीन तक नहीं है। गांवों से कस्बों तक के लिए सर्वे कराकर ऐसे परिवारों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने तहसीलों को दी है, जो कि एसडीएम की देखरेख में काम करेंगी।

अतिक्रमण में खाली कराई गयी उन जमीनों पर आवासीय पट्टे दिए जाएंगे जो ग्राम समाज की भूमि के रूप में दर्ज है। इसके अलावा सुरक्षित खाते की जमीन जैसे तालाब, पशुचर, गोचर, नदी तल आदि को सुरक्षित ही रखा जाएगा। प्रशासन इन जमीनों की जीओ टै¨गग कराएगा ताकि दोबारा इन पर कोई भी व्यक्ति कब्जा न कर सके। अब जब यह प्रयास शुरू हुए तो उन गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं, जिनके पास अपने नाम का घर या जमीन तक नहीं है। अकेले फतेहपुर शहर में ऐसे परिवारों की संख्या सैकड़ों में हैं जो आज भी सड़क किनारे या मलिन बस्तियों में झुग्गी झोपड़ी डालकर बसर कर रहे है। गांवों में इनके कब्जे में जो कच्चे मकान थे वह गिरकर खत्म हो गए। तहसीलों में सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है, तहसीलदार के अनुसार इसके लिए क्षेत्रवार लेखपालों को लगाया गया है, एक बार सूची बनने के बाद इनकी पात्रता की क्रास चे¨कग कराई जाएगी। तीन साल में निर्माण नहीं तो वापस होगी भूमि

प्रशासन ने यह भी तय किया है कि जिन गरीबों को वह पट्टे के लिए आवासीय भूमि देंगे उन्हें तीन साल के अंदर उक्त भूमि पर अपना घर बनाना होगा अन्यथा की स्थिति में उक्त जमीन को पट्टेदार से वापस ले लिया जाएगा। पात्रता के आधार देंगे पट्टा-डीएम

हमने गरीबों को एकमुश्त पट्टे देने का अभियान प्रारंभ करने की रणनीति बनाई है, इसके लिए हम गांव गांव व शहर में कैंप लगाकर पात्रता के आधार पर निष्पक्ष तरीके से पट्टे आवंटित करेंगे। ताकि अतिक्रमण से खाली कराई गयी जमीन का सही प्रयोग हो सके। -आंजनेय कुमार ¨सह डीएम

chat bot
आपका साथी