करोड़ों रुपये जमा कराकर भागी फाइनेंस बीमा कंपनी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर में दो वर्ष पूर्व खुली एक फाइनेंस बीमा कंपनी लोगों का क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 11:23 PM (IST)
करोड़ों रुपये जमा कराकर भागी फाइनेंस बीमा कंपनी
करोड़ों रुपये जमा कराकर भागी फाइनेंस बीमा कंपनी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर में दो वर्ष पूर्व खुली एक फाइनेंस बीमा कंपनी लोगों का करोड़ों रुपये जमा कराकर रातों-रात भाग गई। गुरुवार को कंपनी की अभिकर्ता महिलाओं ने कोतवाली का घेराव कर रुपये वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। मामले की जांच चल रही है।

शहर क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहे पर स्थापित कल्पयुग एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की अभिकर्ता महिलाएं व खाताधारक गुरुवार को कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। अभिकर्ता रचना दुबे, आरती निर्मला, चंद्रप्रकाश शुक्ला, पुत्तनलाल शर्मा, राजेंद्र ¨सह यादव, शिवदर्शन गुप्ता, कुलदीप कुमार, देशराज, अंजू देवी, गौसिया, फूलमती आदि ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीमा कंपनी की मुख्य शाखा प्लाट नंबर 7, दहेली सुजानपुर पीएसीरोड श्यामनगर, कानपुर में है। कंपनी के सीएमडी लक्ष्मन कालोनी भरथना रोड इटावा निवासी राजू ¨सह, सीईओ उन्नाव के प्रयागनारायणखेड़ा निवासी आलोक त्रिपाठी, डायरेक्टर रामप्रताप सिंह, अमित सिंह, अविनाश कुमार, शाखा प्रबंधक सत्येंद्र पाल सिंह ने लोगों को बरगला कर पहले अभिकर्ता बनाया और उनके सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के चार करोड़ रुपये लुभावने वादे देकर जमा करा लिए। छह माह पूर्व बीमा कंपनी का कार्यालय बंद होकर सभी फरार हो गए। शाखा प्रबंधक भी गोलमाल जवाब दे रहे हैं। इस दौरान लोगों ने हंगामा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी