जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए भाकियू ने किया प्रदर्शन

भाकियू टिकैत गुट ने जर्जर सड़कों को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2022 04:01 AM (IST)
जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए भाकियू ने किया प्रदर्शन
जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए भाकियू ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए भाकियू ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बिंदकी : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने जर्जर सड़कों को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लंका रोड स्थित किसान भवन में हुई भाकियू की पंचायत में ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती को लेकर गुस्सा जाहिर किया गया।

जर्जर कानपुर-बांदा मार्ग, अधूरे पड़े बाईपास को लेकर पंचायत में नाराजगी जाहिर की गई। इसके बाद बिजली व्यवस्था पर बिजली विभाग को घेरा। बिंदकी नगर के अंदर जर्जर बिजली के पोल न बदले जाने का मामला भी उठा। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग उठाई गई। पंचायत के बाद प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। एसडीएम अंजू वर्मा को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम, राम सहांय पटेल, नवल पटेल, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला, अनिल पटेल, जय सिंह यादव, शिवशंकर, कप्तान सिंह, मोईद अहमद, अजीत उत्तम, राहुल उमराव, ममता गुप्ता, सुरेश कुमार द्विवेदी, श्याम लाल सहित अन्य भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी