मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं रवाना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने पर मूल्यांकन की तैयारी में शा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 03:01 AM (IST)
मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं रवाना
मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं रवाना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने पर मूल्यांकन की तैयारी में शासन जुट गया है। शासन के निर्देश पर डीआइओएस ने मुख्य संकलन केंद्र से उत्तर पुस्तिकाओं की खेप को रवाना किया। रवानगी के बाद डीआइओएस ने गैर जनपदों को रवाना की गई उत्तर पुस्तिकाएं का ब्यौरा माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव को भेजा। राजकीय इंटर कॉलेज में खेप की रवानगी के वख्त प्रधानाचार्य रामेंद्र ¨सह संकलन केंद्र के प्रभारियों के साथ डटे रहे।

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से कराए जाने का निर्णय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लिया है। जिले में हुई बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को गैर जिलों में मूल्यांकन के लिए भेजा जाना शुरू हो गया है। परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रक डीआइओएस कार्यालय पहुंचे तो उन्हें संकलन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचाया गया। डीआइओएस ने परिषद से ट्रक नंबर की मिलान करते हुए उन्हें लो¨डग के लिए प्रधानाचार्य को सौंप दिया। प्रधानाचार्य की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को व्यवस्थित ढंग से रखवाया गया। ट्रक में त्रिपाल से ढककर उन्हें रवाना किया। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पहली खेप गैर जनपद को भेजी गई हैं जिसमें हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। किस जनपद को उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा रही हैं यह गोपनीय मामला होता है इसलिए इसे गुप्त रखा गया है।

chat bot
आपका साथी