सदर विधायक समेत 59 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फतेहपुर बुधवार को जिले भर में 59 नए संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:32 PM (IST)
सदर विधायक समेत 59 पॉजिटिव
सदर विधायक समेत 59 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बुधवार को जिले भर में 59 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 24 पॉजिटिव मामले जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी के हैं। इस विद्यालय में प्रिसिपल व तीन शिक्षकों के अलावा इनके 12 स्वजन और आठ बच्चे संक्रमित है। उधर, सदर विधायक विक्रम सिंह भी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आया है वह जांच कराएं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 70 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रिसिपल के अनुसार उन्होंने खजुहा पीएचसी को पत्राचार करके सभी बच्चों की जांच कराने का आग्रह किया था। बुधवार को टीम आई और शिक्षकों उनके स्वजनों और बच्चों की जांच कराई गयी। कुल 24 लोग पॉजिटिव मिले है। इन्हें स्कूल ही में अलग कर क्वारंटाइन कर दिया गया है, वह खुद भी क्वारंटाइन है। 62 बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्कूल में छुट्टी नहीं की गयी, लेकिन अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे को घर ले जाना चाहता है तो उसे अवसर दिया जाएगा। नवोदय विद्यालय व सदर विधायक के अलावा जरारा गांव में चार, रानीपुर भरखना में दो, मेढ़ापाटी, शाह, दावतमई, अधिकांश चौराहा खागा, नौबस्ता, बनियापुर, मुरारपुर, पिपरहा खेड़ा, रसूलपुर, भीमपुर, हरचंद्रपुर, कारीकानधाता, ज्वालागंज के पीछे, कृष्ण बिहारी नगर, सीओ आवास चांदमारी रोड, रानी कालोनी, चंदियाना, शादीपुर, नर्सेज कालोनी अस्पताल के पीछे, हसनपुर, नौगांव, सरांय अभैया, कौशांबी असोथर, तपनी, छोटेलालपुर, सैदपुर भुरुही, सीएचसी खखरेडू के पीछे, खुशवक्तराय नगर में एक-एक नए मरीज पाए गए है। डीएम अपूर्वा दुबे ने कुल 34 स्थालों में कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया है, जबकि अभी नवोदय विद्यालय की पॉजिटिव रिपोर्ट पोर्टल में अपडेट नहीं हुई जिसके कारण इनकी संख्या जिले की रिपोर्ट में नहीं जोड़ी गयी है।

chat bot
आपका साथी