42 हजार गरीबों को पीएम की चिट्ठी का इंतजार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान का जिले में बुरा हाल है। साम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST)
42 हजार गरीबों को पीएम की चिट्ठी का इंतजार
42 हजार गरीबों को पीएम की चिट्ठी का इंतजार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान का जिले में बुरा हाल है। सामाजिक आर्थिक गणना-2011 की सूची में जिन 42 हजार गरीबों का नाम दर्ज हैं, उन्हें गोल्डेन कार्ड की सुविधा नहीं मिली। क्योंकिइनके नाम आयुष्मान सूची में नहीं है। सूची में केवल उन्हीं लाभार्थियों का नाम है, जिनके पास प्रधानमंत्री की चिट्ठी पहुंची है। सूची में अपना नाम न होने से गरीब दिन भर इंटरनेट कैफे व सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। सेहत महकमा इन्हें यही दिलासा दे रहा है कि उनके नाम की चिट्ठी भी पीएम कार्यालय आएगी और चिट्ठी पहुंचते ही उनके नाम आयुष्मान भारत की सूची में दिखाई देने लगेंगे और उन्हें लाभ भी मिलेगा।

23 ¨सतबर 2018 को शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना को दुनिया भर में मोदी केयर के नाम से जाना जा रहा है। योजना में उन्हें ही लाभार्थी बनाया गया है जिनका नाम समाजिक आर्थिक गणना की सूची में है, लेकिन जिले में करीब 42 हजार लाभार्थी पात्रता होने के बाद इसका लाभ नहीं पा रहे हैं। जिले में सेक डाटा से 1.75 लाख परिवारों को लाभार्थी बनाया गया था। इस पूरी सूची को ही आयुष्मान भारत सूची घोषित किया गया, लेकिन जिले में 42 हजार लोगों के नाम सेकडाटा में होने के बाद भी आयुष्मान सूची में नहीं है। आयुष्मान योजना के प्रभारी डा. सुरेश कुमार बताते है कि हमने पूरी सूची 1.75 लाख की बनाई थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में 1.33 और शहरी क्षेत्र में 18 हजार नाम ही दिखाई दे रहे है। 42 हजार नाम कहां से हटे इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी