23 मिले नए मरीज, 425 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है लगातार संक्रमित निकल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:49 PM (IST)
23 मिले नए मरीज, 425 की रिपोर्ट निगेटिव
23 मिले नए मरीज, 425 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लगातार संक्रमित निकल रहे हैं। बुधवार को भी 23 नए मरीज पाए गए। जिला जेल में दो बंदी समेत जिला महिला अस्पताल की एक कार्मिक भी इसकी चपेट में आ गई हैं। अच्छी खबर यह है कि जांच दौरान 425 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद संदिग्धता के घेरे में रहे इन लोगों ने राहत की सांस ली है।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब साढ़े सत्ताइस सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जिसमें से 2299 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। करोना की चपेट में आने के कारण 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि कोरोना की चपेट में आने के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे। 410 ऐसे लोग है जो अब भी इसकी गिरफ्त में हैं। इनमें से 217 लोग अपने घर में ही रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं फिलहाल यह खतरे से बाहर हैं। जबकि 193 मरीज अस्पतालों में रहकर उपचार ले रहे हैं। डीएम संजीव सिंह ने कहा कि कोरोना को अभी खत्म नहीं हुआ है। किसी भी प्रकार की लापरवाही व बेपरवाही अब भी मुसीबत खड़ी कर सकती है। बुधवार को तिवारी कॉलोनी कलक्टर गंज व जिला कारागार में दो के अलावा रायपुर भसरौल, बागबादशाही, तपनी, रामपुर देवमई, उमैरपुर, बिलंदपुर, बरौरा जैनपुर, रक्षपालपुर, आंबापुर, छीमी पुरइन, शाहपीर लाठी, जिला महिला अस्पताल सुभाष नगर गढ़ीवा, कलक्टरगंज, रघुवंशपुरम, कमला नगर, एमआइजी कालोनी आवास विकास, अभिलाषा गार्डेन के पास, जयरामनगर में एक-एक मरीज मिले हैं।

chat bot
आपका साथी