20 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी डीएलएड केंद्रीय परीक्षा

जागरण संवाददाता फतेहपुर डीएलएड का प्रशिक्षण पाकर शिक्षक-शिक्षिका बनने की हसरत पाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 10:05 PM (IST)
20 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी डीएलएड केंद्रीय परीक्षा
20 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी डीएलएड केंद्रीय परीक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीएलएड का प्रशिक्षण पाकर शिक्षक-शिक्षिका बनने की हसरत पाले युवाओं ने केंद्र सरकार की परीक्षा में प्रतिभाग किया। शहर के दो केंद्रों में आयोजित परीक्षा की शुचिता को जांचने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व डीआइओएस के सचल दलों ने केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा जांची।

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान डीएलएड के प्रशिक्षुओं में सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापक जिसमें वह प्रशिक्षु जो विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे जाते हैं उनको परीक्षा देनी होती है। दो दिवसीय परीक्षा में कुल 1199 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। डायट प्राचार्य आनंदकर पाण्डेय ने बताया कि दोनों केंद्रों में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई है। दोनों केंद्रों में शुचिता पूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई है। सरस्वती बाल मंदिर में 7 और सरस्वती विद्या मंदिर में 13 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी