1682 की रिपोर्ट निगेटिव, 24 घंटे में एक पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता फतेहपुर बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार बेहद कम रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:43 PM (IST)
1682 की रिपोर्ट निगेटिव, 24 घंटे में एक पॉजिटिव केस
1682 की रिपोर्ट निगेटिव, 24 घंटे में एक पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार बेहद कम रही है। शहर के सुंदरनगर मुहल्ले में एक मात्र केस को छोड़ दिया जाए तो पूरे जिले में कोराना की स्थिति नियंत्रण में रही। अच्छी बात यह है कि अलग-अलग क्षेत्रों से संदेह के आधार पर कोरोना की जांच कराने वाले 1682 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

जिले में कोरोना नियंत्रण को लेकर जो प्रबंधन किए गए हैं, उनकी समीक्षा बुधवार को फिर से हुई। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि कोरोना का संक्रमण कम हो इसके लिए लगातार प्रयास करना है। अपना जिला कोरोना से चल रही जंग में बेहतर काम कर रहा है और पूरी उम्मीद है कि हम इस लड़ाई को जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि बाजार जाने पर या घर से बाहर आने पर मास्क जरूर लगाए। जिले में अब भी 27 एक्टिव केस हैं। अब संक्रमण की चेन टूट रही है, इसलिए नए केस नहीं निकल रहे है। उधर, बीते 24 घंटे में होम आइसोलेशन में रह रहे पांच लोगों ने दवा और देखभाल की दम पर कोरोना को हरा दिया है। इन लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी