अनफिट 32 लोडर सीज, डेढ़ लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन संजय तिवारी ने जीटी रोड, बांदा-टांडा समेत कई स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 05:02 PM (IST)
अनफिट 32 लोडर सीज, डेढ़ लाख जुर्माना
अनफिट 32 लोडर सीज, डेढ़ लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन संजय तिवारी ने जीटी रोड, बांदा-टांडा समेत कई सड़कों में चे¨कग अभियान चलाकर 32 लोडरों को बिना फिटनेस प्रमाण के सीज कर दिया और इन पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना किया है। कहा कि सड़कों पर बिना फिटनेस वाहन पाए गए तो उसे सीज कर दिया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन ने सुबह 10 बजे से मार्गों में वाहनों की चे¨कग का अभियान चलाया। जिसमें मलवां, ज्वालागंज व थरियांव के पास चे¨कग के दौरान लोडर पकड़े है। इसके अलावा खागा में कोतवाली के समीप वाहनों की चे¨कग की। पकड़े गए बिना फिटनेस वाहनों को मलवां थाना, आबूनगर चौकी व थरियांव थाने में सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एआरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि चे¨कग अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी