कंडम एंबुलेंस सेवा से मरीज परेशान

संवाद सूत्र, हथगाम: सड़क दुर्घटना व मारपीट में घायलों को सीएचसी तथा जिला अस्पताल ले जाने वाली एंबुलें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 08:45 PM (IST)
कंडम एंबुलेंस सेवा से मरीज परेशान
कंडम एंबुलेंस सेवा से मरीज परेशान

संवाद सूत्र, हथगाम: सड़क दुर्घटना व मारपीट में घायलों को सीएचसी तथा जिला अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस व्यवस्था धड़ाम पड़ी है। विगत कई महीनों से 108 एंबुलेंस की मरम्मत न होने से गाड़ी कंडम स्थिति में पहुंच चुकी है। क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय उच्चाधिकारियों से नई एंबुलेंस मुहैया कराने की मांग की है।

हथगाम तथा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्रों में होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं तथा मारपीट की घटनाओं में पीड़ितों को लेकर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था विगत कई महीनों से जर्जर एंबुलेंस के भरोसे संचालित है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है एंबुलेंस की हालत बेहद जर्जर होने के बाद भी चलाई जा रही है। बीते दिनों एक कार्यक्रम में हथगाम नगर पंचायत आए कृषि राज्यमंत्री के समक्ष कंडम एंबुलेंस की समस्या रखी गई। कस्बावासी अंजनी किशोर बाजपेई, अंबुज मोदनवाल, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि एंबुलेंस मौके तक बुलाने के बाद पीड़ित को उसके घर वाले निजी साधन से लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। खिड़की, दरवाजे टूटे तथा बिना वातानुकूलित गाड़ी दौड़ाई जा रही है। आधे रास्ते ही गाड़ी बंद होने पर मरीज, तीमारदार धक्का लगाकर स्टार्ट करते हैं। एंबुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी के जिम्मेदार व्यक्ति से कृषि मंत्री ने वार्ता की थी। तीन दिन बीतने के बाद भी दूसरी गाड़ी न पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी