बैठक स्थगित, अब 13 को सजेगा दिशा का सदन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को विकास भवन सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद साध्वी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST)
बैठक स्थगित, अब 13 को सजेगा दिशा का सदन
बैठक स्थगित, अब 13 को सजेगा दिशा का सदन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को विकास भवन सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक कोरम पूरा होने के बाद भी स्थगित हो गई। केंद्रीय मंत्री ने बैठक 13 अप्रैल को बढ़ाते हुए कहा कि कोरम भले ही पूरा हो, लेकिन बिना डीएम के बैठक का औचित्य नहीं है। चूंकि डीएम ही इस सदन के सचिव होते हैं। उन्होंने बढ़ाई गयी बैठक की 13 मई की तिथि सभी विभागाध्यक्षों को मौजूद रहने की हिदायत दी।

दिशा सदन वह सदन है जिसमें न सिर्फ केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा होती है। बल्कि पूरे वर्ष के लिए केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की रणनीति तैयार होती है। बैठक में जहां कुल 39 सदस्य होते हैं, वही बैठक आम सभा के सदस्य के रूप में सभी विभागाध्यक्षों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहते है। बैठक के दौरान विधायक विक्रम ¨सह, कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता व ¨बदकी विधायक प्रतिनिधि अजय कछवाह, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शरण ¨सपल के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी