1593 ने महामारी को मात, 20 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर अब तक जनपद में 1593 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:51 PM (IST)
1593 ने महामारी को मात, 20 नए मरीज मिले
1593 ने महामारी को मात, 20 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: अब तक जनपद में 1593 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली है। हालांकि औसत 15 से 20 मरीज प्रतिदिन औसतन निकल रहे हैं, लेकिन यह औसत पिछले पखवारे की तुलना में आधे से भी कम रह गया है। शहरी इलाकों में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ अधिक देखने को मिल रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की तादाद कम देखने को मिल रही है। शुक्रवार को बीस नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर शहर क्षेत्र से हैं। जबकि 397 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम संजीव सिंह ने नवीन मामलों की पुष्टि करते हुए इन्हें उपचार से जोड़ने और इनके संपर्क में आए लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कराने का आदेश दिया।

शुक्रवार को न्यू बस्ती आबूनगर में एक, पटेल नगर, कलक्टरगंज, सिविल लाइन, आबूनगर सीओ आफिस के पीछे, आंबेडकर नगर, मसवानी, आनंदपुरम कालोनी समेत असोथर के सैंबसी, ललौली थाने के तपनी गांव समेत कई इलाकों से एक-एक पॉजिटिव मरीज पाए गए। डीएम ने सभी इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी