खड़े ट्रक में घुसी वैन, तीन घायल

खागा, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र के अकोढि़या मोड़ समीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर मारुति वैन सवा

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 08:31 PM (IST)
खड़े ट्रक में घुसी वैन, तीन घायल

खागा, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र के अकोढि़या मोड़ समीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर मारुति वैन सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी, खागा भिजवाया गया है। विजयनगर मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल (60), पत्नी राधा (55) व चालक अमित कुमार दुबे (35) के साथ मारुति वैन से इलाहाबाद से खागा आ रहे थे। अपराह्न तीन बजे करीब उक्त वैन सवार जैसे ही अकोढि़या मोड़ समीप पहुंची। हाईवे पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में वैन सवार दंपती व चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन मौके से निकल गया। राहगीरों की मदद से घायलों को हाईवे एम्बुलेंस से सीएचसी, खागा में उपचार के लिए भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी एयू सिद्दीकी का कहना था दुर्घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी