15 हजार पैकेट तैयार, संक्रमितों को मिलेगी किट

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना की संक्रमण दर बढ़ रही है लेकिन अच्छी बात यह है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 07:59 PM (IST)
15 हजार पैकेट तैयार, संक्रमितों को मिलेगी किट
15 हजार पैकेट तैयार, संक्रमितों को मिलेगी किट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना की संक्रमण दर बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि चपेट में आने वाले व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं हो रही है। ऐसे में रोकथाम के लिए प्रशासन ने एक और तैयारी की है। अब 15 हजार कोरोना किट तैयार कराई गई हैं, जिसमें कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं है। यह किट सीएचसी-पीएचसी स्तर पर रखी गई।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना किट की दवाएं हर उस व्यक्ति को बांटी गई थी, जिसे कोरोना जैसे लक्षण थे या फिर वह जुकाम-बुखार की चपेट में था। इस बार कोरोना किट केवल उन्हें ही दिए जाने की तैयारी की गई है, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव होगी। डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि चुनाव दौरान किसी तरह की असहज स्थिति न पैदा हो पाए। कोरोना के जो भी पाजिटिव मरीज आ रहे हैं पहले उन्हें घर में ही क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं पर उन्हें दवाएं दी जाएगी। अगर उनकी हालत बिगड़ती है तो उन्हें कोरोना उपचार के लिए बनाए गए अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी