त्योहारों पर शांति-सुरक्षा के लिए डीआईजी ने कसे पेंच

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : डीआईजी विजय यादव ने देर रात पुलिस लाइन में बैठक कर त्योहार व चुनाव को लेक

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
त्योहारों पर शांति-सुरक्षा के लिए डीआईजी ने कसे पेंच

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : डीआईजी विजय यादव ने देर रात पुलिस लाइन में बैठक कर त्योहार व चुनाव को लेकर विभाग को अलर्ट करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि मोहर्रम व दुर्गापूजा में कोई नई परंपरा न शुरू करने दें। पहले के निर्धारित रूट से जुलूस निकले और निर्धारित स्थान पर ही मूर्तियां लगाई जाएं। हाईवे सहित ¨बदकी व जहानाबाद का भ्रमण कर डीआईजी से पुलिस को मुस्तैद रहने की कड़ी हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने डीआईजी को त्योहारों में शांति व सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि संवेदनशील गांव व कस्बों में कई चक्रों में मा¨नद लोगों के साथ बैठक कर ली गई है। मातहतों के पेंच कसते हुए डीआईजी ने कहा की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत बनाने के लिए रात में पुलिस की गस्त तेज रखी जाए। छोटी की घटना को भी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटाया जाए। हाईवे के कल्याणपुर, चौडगरा, ¨बदकी व जहानाबाद कस्बे में डीआईजी ने काफिला के साथ भ्रमण कर व्यवस्था देखी। ¨बदकी कोतवाली व थानों में जाकर पुलिस का ड्यूटी चार्ट देखा। उधर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम व सीओ की बैठक लेकर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी