निरीक्षण में सीएमओ ने पकड़ा खाने में खेल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: प्रवास उपरांत प्रसूताओं को स्वास्थ्य केन्द्र में 48 घंटे रोककर स्वास्थ्य व

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 07:11 PM (IST)
निरीक्षण में सीएमओ ने पकड़ा खाने में खेल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: प्रवास उपरांत प्रसूताओं को स्वास्थ्य केन्द्र में 48 घंटे रोककर स्वास्थ्य व भोजन देने की पोल मंगलवार को खुल गयी। अचानक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने भोजन आपूर्ति रजिस्टर क्या मांगा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के हाथ पांव फूल गए। रजिस्टर देखा तो खुद सीएमओ की भी आंखे खुली का खुली रह गई। दरअसल इस रजिस्टर में एक माह से कोई विवरण ही नहीं भरा गया था, जबकि शत प्रतिशत लाभार्थियों को खाना खिलाने की रिपोर्ट लगातार प्रभारी द्वारा की जा रही थी। मंगलवार को सीएमओ विनय पांडेय अचानक हुसैनगंज सीएचसी पहुंच गए, यहां मेडिकल स्टॉफ बिना ड्रेस के ड्यूटी पर देखकर फटकार लगाई। सभी को प्रतिदिन निर्धारित ड्रेस पहनने और नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिया। उन्होंने खाने के मामले में कमी पकड़ने के बाद निर्धारित किया कि खून की कमी वाली हर महिला का नाम रजिस्टर में दर्ज रखा जाए। उन्होंने प्रतिमाह बुलाकर इलाज किया जाए। जिन प्रसूताओं को प्रसव के बाद रोका जाता है। उनका नाम व मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कमियों को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सो-काज नोटिस जारी की।

chat bot
आपका साथी