हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ तो नहीं !

फतेहपुर : हथगाम थाने के चम्पतपुर में गुरुवार को देर रात सूरजकली की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST)
हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ तो नहीं !

फतेहपुर : हथगाम थाने के चम्पतपुर में गुरुवार को देर रात सूरजकली की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ तो नहीं है, इसे लेकर इलाकाई पुलिस गंभीरता से संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हालांकि एसपी कलानिधि नैथानी ने हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर जाकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो. परवेज का कहना था कि अनुमान है कि हत्यारे देर रात घर में घुसे हैं, क्योंकि सुबह मृतका के घर का दरवाजा खुला था। इसलिए संदेह है कि किसी परिचित का हाथ हो सकता है, जिसे वृद्धा पहचानती व जानती है, तभी उसने उन अज्ञात हत्यारों को घर के भीतर बुलाया था। कहा कि महिला जो भोजन दूसरे के घर से खाने के लिए लाई थी, वह भोजन भी नहीं खा सकी क्योंकि बेड़ही उसी तरह बर्तन में रखी हुई थी। एसओ ने बताया कि किसी शराबी या अन्य का हाथ भी हो सकता है। कहा कि घटनास्थल से प्रयुक्त ईट बरामद कर ली गई है। कहा कि हत्यारों ने चकमा देने के लिए दीवार में दो तीन जगह पर चढ़ने जैसा निशान बना दिया था ताकि लोग समझे कि बदमाश दीवार से फांदकर आए हैं जबकि छानबीन में ऐसा नहीं प्रतीत हो रहा है।

chat bot
आपका साथी