ट्यूबवेल लाइन सुधारते विद्युत कर्मी झुलसा

खागा, संवाद सहयोगी : किशुनपुर पावर हाउस से संचालित पहाड़पुर फीडर में एक निजी ट्यूबवेल की लाइन दुरुस्त

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST)
ट्यूबवेल लाइन सुधारते विद्युत कर्मी झुलसा

खागा, संवाद सहयोगी : किशुनपुर पावर हाउस से संचालित पहाड़पुर फीडर में एक निजी ट्यूबवेल की लाइन दुरुस्त करते समय संविदा विद्युत कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित कर्मी को खागा सीएचसी से इलाहाबाद रेफर किया गया है। किशुनपुर थाने के पहाड़पुर गांव निवासी रमेश पासवान (40) किशुनपुर इटोलीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के निजी ट्यूबवेल की लाइन दुरुस्त करने गया था। बताते हैं पावर हाउस में तैनात कर्मचारी से उसने जरिए मोबाइल शट डाउन लिया था। खंभे में चढ़कर लाइन दुरुस्त करने के दौरान ही करंट चालू होने से वह गंभीर रुप से झुलस गया। खंभे से नीचे गिरे उक्त विद्युत कर्मी को आनन-फानन ग्रामीण खागा सीएचसी लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको इलाहाबाद रेफर किया गया है। पीड़ित कर्मी के पुत्र सुनील ने घटना के बारे में विभागीय जेई व एसडीओ को सूचित किया। एसडीओ आरबी मौर्या का कहना था जेई सत्यनारायण यादव को अस्पताल भेजा गया है। विभाग पूरी मदद करेगा। साथ ही पावर हाउस में तैनात कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी