डकैती डालने आए तीन बदमाशों को 7 वर्ष की कैद

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को अदालत ने चौडगरा स्थित एक फैक्ट्री में डकैती डालने के इरादे से

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST)
डकैती डालने आए तीन बदमाशों को 7 वर्ष की कैद

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को अदालत ने चौडगरा स्थित एक फैक्ट्री में डकैती डालने के इरादे से घुसे बदमाशों के मामले की सुनवाई की और सबूत मिलने पर तीन बदमाशों को 7-7 वर्ष की कैद एवं प्रत्येक को 5-5 हजार रुपए अर्थदंड की सुना दी। यह घटना औग थाना के चौडगरा स्थित हरिओम फैक्ट्री की 29 दिसंबर 2011 की रात की है। चार बदमाश फैक्ट्री में डकैती डालने के इरादे से घुसे थे। किसी के आने की खनक लगने पर चौकीदार उमाशंकर ने टोक दिया, जिसपर बदमाशों ने चौकीदार फर फाय¨रग कर दी, बचाव में चौकीदार ने भी फायरिंग कर दी। जिससे एक बदमाश घायल हो गया, इसके बाद बचे तीन बदमाशों ने कानपुर ले जाकर एक प्राइवेट नर्सिग होम में घायल को भर्ती कराया, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात डकैतों पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस सुरागरसी करते हुए बदमाशों तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से आरोपी रफीक उर्फ हामिद निवासी कानपुर की मौत हो गई है। वहीं गिरोह के सदस्य शंकर निवासी कस्बा प्रतापगढ़, मौतम निवासी पश्चिम बंगाल एवं कल्लू निवासी कानपुर देहात को जेल भेज दिया गया। कोर्ट नंबर 8 के अपर जिला जज नित्यानंद श्रीनेत्र की अदालत ने मामले की सुनवाई की और सबूत मिलने पर सजा सुना दी। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार उत्तम ने आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश करते हुए दलीलें रखी।

chat bot
आपका साथी